Saturday , October 19 2024

चीन ने अपने इस करीबी दोस्त को भेट की एक विध्वंसक युद्धपोत, क्या भारत के लिए बनेगी खतरा ?

भारत से दुश्मनी रखने वाले चीन पाकिस्तान का खूब मदद कर रहा है। इस बीच चीन ने पाकिस्तान को एक विध्वंसक युद्धपोत दिया है। चीनी सरकारी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है।
शंघाई में एक कमीशन समारोह में चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीएसएससी) द्वारा डिजाइन किए गए वॉरशिप को पाकिस्तानी नौसेना को सौंपा गया है।
सीएसएससी ने कहा कि वॉरशिप चीन द्वारा अब तक निर्यात किया गया सबसे बड़ा और सबसे एडवांस वॉरशिप है। चीन के इस वॉरशिप से पाकिस्तान की नौसेना की ताकत में बड़ा इजाफा होगा।

इससे पाकिस्तान की नौसेना की ताकत में बड़ा इजाफा होगा। चीनी सरकारी मीडिया ने बताया है कि बीजिंग ने पाकिस्तान को सबसे नया और एडवांस्ड वॉरशिप दिया है।

पीपल्स लिबरेशन आर्मी के नेवल रिसर्च एकेडमी के एक सीनियर रिसर्चर झांग जुंशे ने बताया है कि पुराने चीनी युद्धपोतों की तुलना में यह नई वॉरशिप बेहतर वायु रक्षा क्षमता प्रदान करती है क्योंकि इसकी रडार प्रणाली बेहतर है और यह लंबी दूरी की मिसाइलों की से लैस है।