Saturday , October 19 2024

रामपुर  व्यापार मंडल ने व्यापारियो के साथ बढ़ती महंगाई के विरोध में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

रामपुर उद्योग व्यापार जिला रामपुर अंकित गुप्ता
प्रतिनिधि मंडल के मुख्य कार्यालय पर तहसीलों से अध्यक्ष, पदाधिकारी गण एवं व्यापारी गण एकत्रित हुए। इस अवसर पर व्यापार मंडल के मुख्य कार्यालय से व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में काफिले के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी महोदय को पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में कटौती कराने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा बताया गया। कि लगातार पिछले 1 वर्ष से पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस में लगातार भर्ती की तो से पूरे देश की जनता व व्यापारी समाज में ट्राई ट्राई मच गई है। इस भयंकर महंगाई से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आम जनता का जीवन यापन करना असंभव महसूस हो रहा है। इस संबंध में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में 25% की कमी होना जनहित में अत्यंत अनिवार्य है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया। कि लगातार अनुरोध के बावजूद भी प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्रालय आम जनता की सुविधा को देखते हुए व आम जनता की तड़प व परेशानी को देखते हुए दरें कम करने को तैयार नहीं है जिससे आम जनता में कोहराम मच गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया। कि पहले से ही भयंकर आर्थिक मंदी व तबाही झेल रहे व्यापारी समाज व आम जनता परेशान होकर अब आंदोलन करने पर मजबूर हो गई है। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में 25% दरें कम करने के लिए प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम मंत्रालय से मांग की। इस अवसर पर राज बहादुर यादव, राजीव शर्मा, अरविंद गुप्ता, बाबर खान, आनंद प्रकाश शर्मा,अनवर अली स्वार, हाजी मुनव्वर टांडा, सरदार सुरमीत सिंह छाबड़ा, राजू गुप्ता मिलक, सरदार सुजीत सिंह, प्रकाश गुप्ता मसवासी, फारूक अली समोदिया, महबूब अली मुर्सेना, सुदेश यादव ज्वालानगर, निलेश वर्मा टांडा, तबरेज अली कैमरी, नफीस कादरी स्वार, सलविंदर विराट, महफूज हुसैन, पुलकित अग्रवाल, अतुल शर्मा आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मोबाइल नंबर 9759134338