Sunday , November 24 2024

हरदोई सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बड़ा बयान बी जे पी विषैला सांप

हरदोई सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बड़ा बयान बी जे पी विषैला सांप
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किरनमय नंदा ने हरदोई में विधानसभाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि बीजेपी विषैला सांप है जो समाज में विष घोलने का काम करती है। बीजेपी वालों के मुँह से विकास की बात नही केवल धर्म, सम्प्रदाय में लड़ाने की बात निकलती है। सत्ता मोह में पगलाई भाजपा सरकार लोकतंत्र को गाड़ी के टायरों तले कुचल रही। संसार में कभी ऐसा नहीं हुआ जो निरंकुश बीजेपी सरकार में हुआ।
श्री नंदा ने कहा कि किसान जो भारत का अन्नदाता है वह स्वयं दाने-दाने को मोहताज है। उर्वरक, बीज व महंगाई उसके बाद छुट्टा मवेशी से किसान तिल-तिल कर मर रहा है। बाढ़ की विभीषका ने किसान की फसलों को बर्बाद कर दिया है। लेकिन भाजपा की सरकार ने इन सभी को इनके हाल पर छोड़ दिया है, जनता का कोई पुरसाहाल नही है।
श्री नंदा ने कहा कि लखीमपुर की घटना किसी से छुपी नही है, किसान अपना हक मांग रहे थे। शांतिपूर्वक विरोध दर्ज करा रहे थे लेकिन सत्ता के नशे में चूर बीजेपी के लोगों ने उन्हें रौंद दिया। इस जघन्य व दिल दहलाने वाली घटना से पूरा देश दहल गया। ऐसा तो अंग्रेजो ने कभी नही किया। इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा। जनता बीजेपी को खत्म कर न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि सपा के पक्ष में आंधी चल रही है। लोग विकास के लिए अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सरकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन न देने वाली सरकार का डेथ सर्टिफिकेट जनता बनाकर रख चुकी है।
श्री नंदा ने जिले की आठ विधानसभा के ब्लाक, सेक्टर, बूथ के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी की जीत के लिए पांच गुप्त मंत्र बताए और सभी कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव की अगुवाई में सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। सभी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की सभी सीटों को सपा को जीत कर देने का वादा किया।
इस अवसर पर युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास यादव, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल, महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह यादव वीरे, श्री शेखर यादव, श्री बबलू सहित हजारों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे