Saturday , November 23 2024

Maruti Celerio का 2021 मॉडल हुआ लांच, बनेगी ऐसा करने वाली पहली कार व देगी 26 kmpl का माइलेज

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया हैचबेक सेगमेंट की अपनी लोकप्रिय कार Maruti Celerio का 2021 मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इस कार को बिलकुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है.

इस कार के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी.पेट्रोल की कम हुई कीमतों के बाद मारुति ने एक और खुशी मनाने का मौका दिया है. नई Celerio के बारे में कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे अधिक ‘फ्यूल एफिशिएंट’ (India’s Most Fuel Effcient Car) होगी.

इस तरह ये ईंधन की बचत करने वाली कार है. ऐसे में इस कार के 26 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने की उम्मीद है. मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आ सकती है.

Celerio की बाजार में सीधी टक्कर टाटा टिएगो, दैटसन गो और हुंडई सैंट्रो से होनी है. मौजूदा समय में Maruti Celerio की प्राइस 4.65 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है. जबकि नई सेलेरियो की कीमत 4.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.