Saturday , November 23 2024

आज डूबते हुए सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, गृहमंत्री अमित शाह ने समस्त देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं

सूर्योपासना का यह पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है।इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत  स्नान यानी नहाय-खाय के साथ हुई। इसके बाद  व्रतियों ने ‘खरना’ का प्रसाद ग्रहण किया। आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

भगवान भास्कर आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें- सुशील कुमार मोदी सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘समस्त देशवासियों को सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं।

गृहमंत्री अमित शाह ने समस्त देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘समस्त देशवासियों को सूर्य आराधना के महापर्व ‘छठ पूजा’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रकृति में हमारी आस्था का पर्व है छठ- वेंकैया नायुडू उपराष्ट्रपति वेंकैया नायुडू ने ट्वीट कर कहा, ‘छठ के पावन अवसर पर श्रद्धालु देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे पर्वों में प्रकृति की छवि दिखती है। ‘