Saturday , October 19 2024

एक बार फिर जापान की सत्ता में वापस आए पीएम फुमियो किशिदा, डेमोक्रेटिक पार्टी को मिली बड़ी जीत

फुमियो किशिदा एक बार फिर जापान के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। संसदीय चुनाव में उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ी जीत मिली है। बुधवार को संसदीय चुनाव के नतीजों में 465 सदस्यीय निचले सदन में किशिदा की पार्टी को 261 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

 

इससे पहले योशिहिते सुगा के इस्तीफे के बाद संसद के सदस्यों ने किशिदा को ही प्रधानमंत्री चुना थी। पीएम बनते ही उन्होंने संसद भंग करके तत्काल चुनाव कराने की घोषणा कर दी थी। प्रधानमंत्री बनने से पहले किशिदा पूर्व विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने समय से पहले संसद भंग करके चुनाव कराने का ऐलान कर दिया था।

कोरोना महामारी से निपटने ओर खस्ताहाल हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उन्होंने जल्द चुनाव की घोषणा कर दी थी। पीएम चुने जाने के बाद सत्ता पर उनकी पकड़ और मजबूत हो गई थी।