Tuesday , October 22 2024

औरैया,भागवत कथा को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाव

  1. औरैया,भागवत कथा को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाव

औरैया,भागवताचार्य के मुखारविंद से भगवान कृष्ण की बाल लीलाओ का वर्णन सुनकर श्रोता गढ़ हुए मंत्रमुग्ध

भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बाल्यावस्था में किस तरह धर्म को हानि पहुंचाने वाले राक्षसों का विनाश कर धर्म की रक्षा की

भगवान श्री कृष्ण बचपन से ही बहुत ही नटखटी व चंचल स्वभाव के थे कृष्ण भगवान की बाल अवस्था में कई राक्षसों वदैत्यों के हाथों से मथुरा का राजा कंस ने भगवान कृष्ण को मरवाने के लिए कोशिश करवाई लेकिन भगवान कृष्ण की शक्ति के आगे सब राक्षसों व दैत्यों का नरसंहार कर यमलोक को पहुंचा दिया

जब जब धर्म को हानि पहुंचाने की कोशिश की गई जब जब पृथ्वी पर स्वयं भगवान ने जन्म लेकर धर्म की रक्षा की

औरैया जनपद मैं औरैया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वा दलपत हीरापुरमुरादगंज मेंश्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह एवं संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है
आचार्य श्री राघव दास जी महाराज श्री तुलसी वैजयंती धाम वृंदावन जनपद मथुरा

मूल पाठक करता पंडित संदीप पांडे वृंदावन मथुरा

निवेदन करता है रामवीर यादव किशन वीर यादव सुखबीर यादव राजवीर यादव धर्मवीर यादव ओमवीर यादव एवं समस्त यादव परिवार लखन दास पुजारी जी
इस भागवत कथा का आयोजन पिता स्वर्गी श्री मुंशी लाल यादव जी की स्मृति में किया जा रहा है

रिपोर्ट ए के सिंह