Saturday , November 23 2024

आज से YouTube में होने जा रहा हैं ये बड़ा बदलाव, जिसका आम यूज़र्स पर भी पड़ेगा बड़ा प्रभाव

यूट्यूब आज यानी 11 नवंबर से अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ा बदलाव करने जा रहा है। YouTube पर आज से आपको डिस्लाइक की संख्या नहीं दिखेगी। ऐसे में किसी वीडियो को डिस्लाइक करने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

अपने इस फैसले पर यूट्यूब का कहना है कि इससे हैरेसमेंट में कमी आएगी, क्योंकि कई बार लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर भी किसी वीडियो को डिस्लाइक करते हैं। थोक में किसी वीडियो पर मिलने वाले लाइक्स को यूट्यूब डिस्लाइक अटैक (dislike attacks) अटैक कहता है।

कई बार क्लिकबेट के तौर पर भी डिस्लाइक का इस्तेमाल होता है। YouTube का कहना है कि छोटे क्रिएटर्स को डिस्लाइक काउंट सार्वजनिक होने से दिक्कत होती है। कई बार बड़े क्रिएटर्स इनके वीडियो को भारी संख्या में डिस्लाइक करते हैं यानी डिस्लाइक अटैक करते हैं।

इससे पहले इंस्टाग्राम ने इसी तरह की समस्या से परेशान होकर लाइक काउंट को हाइ़ड किया था। इंस्टाग्राम का भी कहना था कि लोग डिस्लाइक के जरिए लोगों को निशाना बनाते हैं। कई बार बूलिंग से परेशान होकर लोगों की मानसिक परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में डिस्लाइक काउंट को हटा देना ही उचित है।