राजस्थान में गहलोत सरकार के कैबिनेट का विस्तार जल्द होगा. कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने बताया है कि ये मंत्रिमंडल विस्तार 15 से 20 नवंबर के बीच किया जाएगा और इसपर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अपनी आखरी मुहर लगा दी है.
इस बीच दिल्ली में एक ओर अशोक गहलोत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रभारी महासचिव अजय माकन और संगठन महासचिव के सी वेणु गोपाल से मिले तो सचिन पायलट ने भी केसी वेणु गोपाल से मुलाकात की.
इस बीच सचिन पायलट के करीबी सूत्रों के मुताबिक़ पायलट ने फिर नेतृत्व से मांग की थी कि उनसे किये गए वायदों को पूरा किया जाए और उनके समर्थक विधायकों को मंत्री बनाया जाए. पायलट ये भी चाहते हैं कि इस बार के विस्तार में दलित चेहरों को भी मौका मिले.
पायलट के करीबी सूत्रों ने पहले ये दावा भी ज़रूर किया था कि उन्हें आखरी एक साल में मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया गया था. आज गहलोत ने कहा कि मंत्रीमंडल विस्तार की तारीख केन्द्रीय नेतृत्व को तय करनी है.