Saturday , November 23 2024

इटावा बकेवर महोत्सव मे अन्तर रास्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता जीवाजी क्ल्व भिण्ड ने बाजी मारी

इटावा बकेवर महोत्सव मे अन्तर रास्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता जीवाजी क्ल्व भिण्ड ने बाजी मारी
उपविजेता सुरपुरा क्ल्व भिण्ड टीम रही। सभी टीमो को किया गया पुरुष्कृत।

इटावा बकेवर महोत्सव मे आयोजित अन्तराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता मे जीवाजी क्ल्व भिण्ड ने फाइनल मैच मे सुरपुरा क्ल्व भिण्ड को 27-21 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।चारो और गगनचुम्मी जयकारो और तालियो की गडगड़ाहट सए दर्शको ने विजेता टीम जीवाजी क्ल्व के खिलाडियो का स्वागत किया।
वताते चले कबड्डी पृतियोगता मे कुल 8 टीमो ने भाग लिया था ।प्रत्येक टीम ने 4 -4 मेच खेले ।विजेता 4 टीमो के बीच सेमी फाइनल मैच कराया गया जिसमे प्रथम सेमी फाइनल इटावा क्ल्व और सुरपुरा क्ल्व के बीच हूआ ।सुरपुरा क्ल्व ने इटावा क्ल्व को 49– 9 से हराकर फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली।वही द्वतीय मैच जीवाजी क्ल्व भिण्ड और जसवंतनगर क्ल्व टीम के बीच हूआ ।जहा जीवाजी क्ल्व भिण्ड ने 26–9 से जसवंतनगर को मात दी।
इस प्रकार फाइनल मैच जीवाजी भिण्ड और सुरपुरा भिण्ड के बीच हूआ ।जो बड़ा ही संघर्ष शील रहा।अन्त मे जीवाजी क्ल्व भिण्ड 27-21 से सुरपुरा क्ल्व भिण्ड को सिकस्त देकर विजेता बनी और उप विजेता सुरपुरा क्ल्व भिण्ड रही।विजेता टीम को 11000/_ और उपविजेता टीम को 5100/ रुपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी टीमो को पुरुष्कृत किया गया।
इस अबसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक चौवे जी ने बताया की मेले मे 12 और 13 नवम्बर को विशाल दंगल का आयोजन किया जायेगा । जिसमे दूर दुर से आये हुये पहिलवानो के बीच इनामी कुस्ती होगी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे वी के शर्मा भाजपा नेता सिरकत करेगे।उन्होने जनता से अपील की ।कि अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाये।
इस अबसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौवे ( पुर्व ब्लाक प्रमुख महेवा), राजेन्द्र कुमार तृपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोमेश अवश्थी ,डा राजेश सिंह चौहान उपाध्यक्ष ,अनुराग भदौरिया उपाध्यक्ष , मौनु उपाध्यायसचिव ,पुरुषोत्तम मिश्रा सचिव,राहुल शुक्ला , सह मंत्रि योगेन्द्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, जयकरन सिंह,विमलेश कुमारी संरक्षक,सुरेश सिंह मुकेश सिंह आदि पदाधिकारी और बड़ी गढ़मान्य ब्यक्ति और जनसमुदाय मौजूद रहा।