Saturday , October 19 2024

फिरोजाबाद

उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास तथा जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह जी‘‘ ने चिप्स बनाने की फैक्ट्री का किया उद्घाटन मीडिया से रूबरू होकर ओमप्रकाश राजभर के जिन्ना वाले बयान पर कहा कि कमल के आगे कोई जिन्ना नहीं है भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी।

जिले में आलू उत्पादक किसानों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है,जिले के शिकोहाबाद इलाके के दिखतौली गांव में आलू प्रसंस्करण और चिप्स बनाने की इकाई स्थापित की गई है. जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने आज इसका लोकार्पण हुआ,खास बात यह है इस इकाई का संचालन एक स्वयं सहायता समूह की करीब 650 महिलाओं द्वारा किया जाएगा.यह इकाई पूरे प्रदेश में इस मॉडल में स्थापित होने वाली पहली इकाई होगी. इसकी स्थापना पर करीब 60 लाख रुपये का खर्चा हुआ है. फिलहाल इस प्लांट में 50 किलो आलू का प्रति घंटे के हिसाब से प्रोसेसिंग का कार्य होगा.जिले की गिनती प्रमुख रूप से आलू उत्पादक क्षेत्र में की जाती है.यहां का आलू देश भर की मंडियों में बिकने के लिए जाता है,इस प्लांट का लोकार्पण जिले के प्रभारी मंत्री आज करेंगे. यह प्लांट अपने आप में अलग है.आजीविका मिशन के तहत साढ़े छह सौ महिलाओं के समूह द्वारा किया जाएगा. इसकी जो अनुमानित लागत है वह 60 लाख के करीब आएगी. सभी महिलाओं की इसमें बराबर भागीदारी आएगी.इस प्लांट की स्थापना में सरकारी सहायता भी ली गई है.।