मथुरा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”
मथुरा /- आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा विवेक संगल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा के निर्देशन में आज दिनाँक 11.11.2021 को विभिन्न विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जनपद न्यायाधीश मथुरा विवेक संगल की अध्यक्षता में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सांदीपनी मुनि स्कूल, चैतन्य विहार, वृंदावन में किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज व नोडल अधिकारी देवकांत शुक्ला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा, स्थाई लोक अदालत मथुरा की सदस्य सुश्री प्रतिभा शर्मा, सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापिकाएं व सैकड़ों की संख्या में छात्राएं आदि उपस्थित रहीं। वक्ताओं द्वारा उपस्थित छात्राओं को विभिन्न विधिक विषयों व उनके अधिकारों से जागरूक किया गया।
सूचना विभाग के माध्यम से दो एल.ई.डी. वैन द्वारा वृन्दावन स्थित कुम्भ स्थल पर आयोजित मेले में अलग-अलग स्थानों पर आने वाले जनमानस व स्थानीय नागरिकों को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
पराविधिक स्वयंसेवकगण, खण्ड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आदि के माध्यम से जनपद के विभिन्न ग्रामों, तहसील, रेलवे जंक्शन, शहरी क्षेत्रों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर डोर टू डोर अभियान चलाया गया तथा विधिक जानकारी हेतु पम्पलेट्स का वितरण किया गया। महिलाओं के कानूनी अधिकारों से संबंधित पोस्टर रेलवे जंक्शन, बस स्टैंड, पेट्रोल पंपों व सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए गए व आम जनमानस में वितरित किए गए।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह