Sunday , November 24 2024

मथुरा खाद की कालाबाजारी करने वाले मैसर्स चौधरी महेश खाद बीज भंडार को सीज किया

मथुरा कालाबाजारी करने वाले मैसर्स चौधरी महेश खाद बीज भंडार को सीज किया

मथुरा, 11 नवम्बर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तहसील छाता के ग्राम पंचायत रनवारी में पराली के संबंध में आवश्यक बैठक एवं निरीक्षण किया
इसके बाद जिलाधिकारी ने छाता में विभिन्न डीएपी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और सभी विक्रेताओं को निर्देश दिये हैं कि काला बाजारी करने पर उनका लाईसेंस निरस्त कर दिया जायेगा तथा अन्य सुविधाओं का भी लाभ नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। यदि किसी विक्रेता की शिकायत मिलती है, तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। निरीक्षण के समय मैसर्स चौधरी महेश खाद बीज भंडार छाता पर जिलाधिकारी को विभिन्न कमियां मिलने के कारण विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक करवाई की जा रही है तथा उक्त बीज भंडार को सीज कर दिया गया है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह