भारतीय पुलिस सेवा के नए ट्रेनी अधिकारियों की दीक्षांत परेड का नेतृत्व लगातार तीसरे साल महिला अधिकारी करेगी। यह प्रशिक्षु आईपीएस पंजाब काडर की डॉ. दर्पण अहलूवालिया हैं जो पहले चरण के बेसिक कोर्स प्रशिक्षण की टॉपर बनी हैं।
सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) की दीक्षांत परेड शुक्रवार को होगी और महिला अधिकारी द्वारा परेड का नेतृत्व करने का यह अकादमी के इतिहास में छठा मौका है।
पहले चरण के प्रशिक्षण और पासिंग आउट परेड के बाद यह अधिकारी अगले तीन महीने में देश के विभिन्न पुलिस स्टेशनों पर चार्ज लेंगे। इसके बाद सभी अकादमी लौटेंगे और दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा करेंगे।
अकादमी में हुए प्रशिक्षण में इन अधिकारियों को एके 47, स्नाइपर शूटिंग, रॉकेट लॉन्चर आदि चलाना भी सिखाया गया। इस बार 149 अधिकारियों में से 90% ने शार्प शूटर का दर्जा हासिल किया।आईआईटी मद्रास से कंप्यूटर इंजीनियरिंग पढ़ने के बाद धीरज कुनुबिल्ली ने पुलिस सेवा में आने का निर्णय लिया।