Friday , October 18 2024

त्रिपुरा: पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1.47 लाख लाभार्थियों को देंगे PMAY-G की पहली किस्त

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज रविवार को त्रिपुरा के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी, त्रिपुरा के 1.47 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की पहली किस्त जारी करेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण’ ) है। इस योजना का लक्ष्य बेघर लोगों को आवास प्रदान करना है। इसके योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए 2,00,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

बता दें कि त्रिपुरा में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद यहां की भू-जलवायु स्थिति को ध्यान में रखते हुए ‘कच्चा’ घर की परिभाषा बदल गई है। इसके तहत कच्चे घरों में रहने वाले बड़ी संख्या में लाभार्थियों को पक्के घर के निर्माण के लिए सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाया गया है।