Saturday , November 23 2024

बाराबंकी। चलें चलें भाई सभी चलें, अपने अपने बूथ चलें।

  1. बाराबंकी। चलें चलें भाई सभी चलें, अपने अपने बूथ चलें। मतदाता सूची में सब जन अपने नाम देख लें।। उक्त उद्घोषों के साथ रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी के स्काउट छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर नगरवासियों को जागरूक किया गया।
    रैली को मुख्य अतिथि सोशल एक्टिविस्ट प्रदीप सारंग व प्रधानाचार्य आर एस धीमान द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
    इस अवसर पर श्री सारंग ने कहा कि हर नागरिक को मतदान करना चाहिए किन्तु इससे पूर्व मतदाता सूची में अपने नाम को अवश्य देख लेना चाहिये। प्रत्येक चुनाव में मतदान से पूर्व सूची देख लेना चाहिए। नवम्बर माह सूची देखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित है।
    रैली के पश्चात स्काउट शिविर के तृतीय दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा पंडित जवाहर-लाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ जिसमे जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट-शिवराम, स्काउट एवं गाइड के कोषाध्यक्ष-परशुराम पाल एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी की शिक्षिका-अंजू रानी द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरु जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। बाल दिवस के अवसर पर प्रदीप सारंग द्वारा स्काउट छात्रों को मोटिवेशनल स्पीच देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। स्काउट के तृतीय सोपान प्रशिक्षण जाँच शिविर मे जिला गाइड कमिशनर रश्मि गुप्ता द्वारा कोविड 19 से बचाव हेतु समस्त स्काउट प्रशिक्षुओं को मास्क वितरित कर स्काउट के दायित्वों का बोध कराया गया। शिविर संचालक राम आसरे द्वारा BP-6,गाठें, प्राथमिक सहायता,ड्रिल व कमांड का का ज्ञान कराया गया। परशुराम पाल द्वारा दल के खेल,गैजेट्स,शिविर उपकरण एवं राम चंद्र गुप्ता द्वारा ध्वज शिष्टाचार एवं मार्च पास्ट सिखाया गया। जिला संगठन कमिशनर स्काउट सत्यदेव सिंह द्वारा शिविर के नियम,खोज चिन्ह व प्रशासनिक व्यवस्था का तथा डी टी सी गाइड श्रीमती बालजती द्वारा दीक्षा संस्कार का ज्ञान कराया गया। उक्त अवसर पर बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोठी के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद वर्मा आदि उपस्थित रहे।