Saturday , November 23 2024

डार्क सर्कल को दूर करने व स्‍ट्रेच मार्क्‍स को जड़ से मिटाने में कारगर हैं एलोवेरा जेल

चेहरे की ड्राईनेस  झुर्रियों को दूर करने के लिए एलोवेरा बहुत ही लाभकारी होता है. इसमें शिया बटर मिलाकर इसका एलोवेरा बटर बनाकर इस्‍तेमाल किया जाए तो इसके फायदे कई गुणों बढ़ जाते हैं  आपकी स्किन  बालों को सुंदर बनाने के साथ डार्क सर्कल को दूर करने  स्‍ट्रेच मार्क्‍स को भी अच्छा करते है. एलोवेरा बटर एक अद्भुत कंडीशनर के रूप में भी कार्य करता है  आपके बालों को स्‍मूथ  शाइनी बनाता है.

यह बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है, ड्राई  खुजली वाली स्‍कैल्‍प को रोकता है,ड्रैंडफ को कमकरता है  आपके बालों को कंडीशन करता है. यह स्‍कैल्‍प की हेल्‍थ को बेहतर बनाने  बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में हेल्‍प करता है. इसके अतिरिक्त यह स्किन को रिपेयर करने में हेल्‍प करता है, स्‍ट्रेच मार्क्‍स को अच्छा करता है  सेल्‍युलाइट का उपचार भी करता है.

इस्‍तेमाल का तरीका:बालों को धोने से पहले हेयर मास्‍क के रूप में इसका इस्‍तेमाल करें,  लिव-आन की तरह इसे बालों में छोड़ दें.स्किन को ग्‍लोइंग, सॉफ्ट  मॉइश्‍चराइज करने के लिए फेस  बॉडी बटर के रूप में इसका इस्‍तेमाल करें. बेबी सॉफ्ट होठों के लिए इसका प्रयोग अपने होठों पर करें.डार्क सर्कल औरफाइन लाइन्स से छुटकारापाने के लिए आंखों के नीचे थोड़ी मात्रा में लगाएं.

बनाने के लिए सामग्री

शिया बटर- 1/3 कप
एलोवेरा जैल- 3 टेबलस्पून

बनाने का तरीका

-सबसे पहलेशियाबटरलेकर उसमें एलोवेरा जैल को मिला लें.
-फिर इसे तब तक अच्‍छी तरह से फेंटे, जब तक यह फल्‍फी  अच्‍छी तरह से मिक्‍स नहीं हो जाता है.
-अब इसे किसी उपयोग में सरल जार में पलट लें.
-फिर इसे आप ठंडी  ड्राई स्थान पर 2 सप्ताह के लिए स्‍टोर कर दें.
-आप चाहे तो इसमेंविटामिन ई ऑयलमिला सकती है या इसकी शैल्‍फ जीवन बढ़ाने के लिए मार्केट में मिलने वाला एलोवेरा जैल मिला सकती हैं.