Saturday , October 19 2024

सरकार की 4 साल की उपलब्धियो पर आधारित 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह ने किया उद्घाटन

इटावा / उदी में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक साढ़े 4 वर्ष पूर्ण होने के परिपेक्ष्य में जन कल्याणकारी योजनाओं ,उपलब्धियों आदि कार्यक्रमों पर आधारित 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी बेहद उपयोगी है, प्रदेश के समग्र और संपूर्ण विकास के लिए गांव, गरीब, किसान तक लोक कल्याण की नीति को लेकर हम कैसे पहुंचे, यह काम दर्शाया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार शिक्षित नौजवानों को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्तियों के अलावा बड़ी संख्या में प्राइवेट सेक्टर में रोजगार प्रदान किये गए है। महिला सशक्तीकरण, बालिका शिक्षा-सुरक्षा और उनकेे स्वावलाम्बन केे लिए विगत् 04 वर्ष 06 माह में किये गये कार्यों, योजनाओं का चित्रण प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में हुये विकास कार्यों को दिखाया गया है, विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी से लाभार्थी लाभान्वित होंगे, सरकार के किए कार्यों, मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार,ओ.डी.ओ.पी. समेत सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं इरादे नेक-काम अनेक विषय पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गयी है। प्रदर्शनी में आत्म निर्भर उ.प्र. महिला युवा-किसान, सबका विकास, सबका सम्मान की झलक स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैl कोरोना के विरूद्ध प्रभावी लड़ाई नामक किट में कोविड-19 से बचाव हेतु लिये गये एतिहासिक निर्णयों, संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु की गयी तैयारियों का ब्यौरा दिया गया है, परम्परागत उद्योगों का विकास, स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृणीकरण, निवेश का बदला परिवेश, उन्नत किसान, आत्मनिर्भर प्रदेश, कामयाबी की नई मिसाल, महिलाओं का रोजगार, खुशहाल परिवार आदि योजनाओं का चित्रण किट के माध्यम से किया गया है। उन्होने जनपद के अधिकारियों, जन सामान्य से अपेक्षा की है कि नुमाइश पंडाल के सामने शहीद स्तंभ के पास सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन कर जन कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी करें।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार सदर श्रीराम यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी, हरि शंकर पटेल आदि उपस्थित रहे।