Saturday , October 19 2024

औरैया – बिहार में पत्रकार को जिन्दा जलाने की घटना पर मीडिया अधिकार मंच भारत ने खोला मोर्चा

बिहार में पत्रकार को जिन्दा जलाने की घटना पर मीडिया अधिकार मंच भारत ने खोला मोर्चा

 

औरैया जैसा कि आये दिन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के बिरुद्ध मीडिया अधिकार मंच भारत ने मोर्चा खोला हैं जनपद औरैया के सहायल थाना क्षेत्र के निवासी प्राशु up आजतक के सम्बाददाता जिन्होंने थाना सहायल में एक मुकदमा पंजीकृत कराया है,
उपरोक्त मुकदमे में आरोपी समझौता का दबाव बनाये तो बात चल भी जाती है, परन्तु यहाँ तो उल्टा पुलिस प्रशासन ही समझौता के लिये दवाव बना रहा है तथा झूंठा मुकदमा भी लिखा गया है
पीड़ित पत्रकार प्रांसू ने एसपी औरैया को लिखित शिकायत देते हुये न्याय की गुहार लगाई है एसपी औरैया ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है,
वहीं दूसरी ओर बिहार के मधुबनी/बेनीपट्टी में *युवा पत्रकार अविनाश झा को जिन्दा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई है* उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुये सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” *मीडिया अधिकार मंच भारत ने संगठन के राष्ट्रीय प्रधान सचिव एहसान अली शेख को घटना स्थल पर भेजकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने आदि मद्त करने को कहा है*
बताते चले कि बिहार राज्य के मधुबनी/बेनीपट्टी में युवा पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की निर्मम हत्या पर पत्रकारों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मधुबनी एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।बिहार में लोकतंत्र के चौथा स्तंभ खतरें में है। पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त था।
मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय प्रधान सचिव एहसान अली शेख ने बिहार के मुख्य मंत्री को लिखित पत्र भेजकर मृतक पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपये मुआवजा देने एवं हत्याआरोपियों के बिरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है
सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत ने मोर्चा संभालते हुये बिहार सरकार सहित केंद्र सरकार से मृतक पीड़ित परिवार को आर्थिक आनुदान दिये जाने सहित आरोपियों के बिरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग करते हुये आम जनता तथा सामाजिक संगठनों का भी पत्रकारों की सुरक्षा अधिकारों को मुहैया कराने की आवाज उठाने के आवाहन किया है

ए, के, सिंह संवाददाता