Saturday , October 19 2024

इटावा -ग्राम पंचायत अवारी में ग्राम प्रधान द्वारा नवनिर्मित इंटरलॉकिंग खड़जा का कराया जा रहा है निर्माण*

 

इटावा -ग्राम पंचायत अवारी में ग्राम प्रधान द्वारा नवनिर्मित इंटरलॉकिंग खड़जा का किया जा रहा है निर्माण*

 

*बढ़पुरा उदी:-* विकासखंड बढ़पुरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत आवारी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवानी भदौरिया w/o मनोहर भदौरिया सहयोगी राघव सिंह उर्फ छून्नू द्वारा नवनिर्मित इंटरलाकिंग खड़ंजा का निर्माण किया जा रहा है। जो कि महेश भदौरिया के घर से लेकर ग्राम अवारी की मेन रोड तक तकरीबन खड़ंजा की लंबाई 150 फुट एवं चौड़ाई करीब 12 फुट है।वही खड़ंजा पर बरसात का पानी न रुके जिसके लिये इंटरलॉकिंग के समीप करीब 10 इंच की नाली का भी निर्माण किया जा रहा है।इंटरलाकिंग खड़ंजा निर्माण का शिलान्यास करने के बाद तेजी के साथ कार्य हो रहा है।इंटरलॉकिंग कार्य होने से बारिश के मौसम में लोगों को कीचड़युक्त मार्ग से निजात मिलेगी।वही इस कार्य को लेकर ग्राम प्रधान शिवानी भदौरिया के कार्यभार संभालने बाले सहयोगी राघव सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे ग्राम पंचायत के लिए फंड आता जायेगा उसी तेजी से हमारी पंचायत का तेजी से विकास होगा ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण,शौचालय निर्माण, लाइट आदि कार्य आगे से कराया जयेगा।जर्जर पड़ी जगह इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कराया जायेगा।ग्राम प्रधान सहयोगी कार्यवाहक ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि हमारा गांव साफ सुथरा हो।गांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी मेरा सदैव प्रयास यही है कि ग्राम पंचायत अवारी पूरे ब्लाक में सबसे साफ सुन्दर स्वच्छ ग्राम पंचायत हो।इस अवसर पर गांव के लक्ष्मण सिंह,शिवेंद्र भदौरिया, हरिओम भदौरिया,विजराज कुशवाह एवं गांव के नवयुवक आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।