Sunday , October 20 2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मैनपुरी की जिला समिति बैठक करहल नगर में सम्पन्न हुई ।*

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मैनपुरी की जिला समिति बैठक करहल नगर में सम्पन्न हुई ।

*पत्रकार:-अंकित कुमार करहल*
📱 *8218954174

*करहल:-* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मैनपुरी की जिला समिति बैठक करहल नगर में सम्पन्न हुई । बैठक मे क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मनोज नीखरा जी के साथ प्रवास रहा।
बैठक में स्वतंत्रता के 75 वर्ष – आज़ादी का अमृत महोत्सव, सदस्यता अभियान, आगामी कार्यक्रम, ज्ञात अज्ञात हुतात्माओं का सर्वेक्षण, स्त्री सशक्तिकरण दिवस, सामाजिक समरसता दिवस आदि कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।
व ब्रज प्रान्त रंगोली प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली कला मंच नगर संयोजक बहन प्रतिष्ठा जी को स्मृति चिन्ह देकर पुरूस्कृत किया
इस दौरान प्रान्त सह मंत्री आदर्श गुप्ता, विभाग सह प्रमुख शैलेन्द्र सिंह, जिला संयोजक गौरव प्रताप जी, विभाग सह संयोजक अरुण यादव प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मयंक माथुर जी, नगर अध्यक्ष अम्बुज मिश्रा जी, नगर उपाध्यक्ष अंकित यादव, नगर मंत्री उत्कर्ष पांडेय, नगर सह मंत्री सुधांशु कश्यप, नगर एस एफ डी प्रमुख अर्पित पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।