हरदोई-कछौना में धड़ल्ले से जारी बालू खनन का काला कारोबार, सरकार के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे बालू माफिया
*कछौना(हरदोई)।* अवैध बालू खनन पर सरकार की रोक के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध रूप से बालू खनन का कारोबार रात-दिन जारी है।प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी कछौना क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे बालू खनन का काला कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है।बेखौफ बालू माफिया शाम ढलने के बाद अहले सुबह तक दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों/डंपरों से बालू का उठान कराते हुए नदियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।सुनहरे पीले सोने से लाखों की कमाई करते हुए बालू माफिया राजस्व को भी जमकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम गौहानी का है जहाँ से गुजरी शारदा नहर(डबल नहर) में बीते कई दिनों से अवैध रूप से बालू खनन का काम बदस्तूर जारी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ रात के अंधेरे में व अलसुबह बालू माफिया सक्रिय हो जाते हैं।रात में डंपरों/ट्रैक्टरों व जेसीबी मशीन द्वारा बालू खनन का काम जारी रहता है।बेखौफ बालू माफिया ओवरलोडिंग वाहनों से क्षेत्र की सड़कों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं।ओवरलोड वाहनों से क्षेत्र की कई सड़कें अपना अस्तित्व खोकर खस्ताहाल होती चली जा रही हैं।कछौना क्षेत्र में अवैध रूप से जारी बालू खनन सरकार के सुशासन के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।खनन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की शिथिलता व संरक्षण के चलते बेखौफ बालू खनन माफिया सरकार के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए अपनी मनमानी पर उतारू हैं।वहीं क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे बालू खनन के संदर्भ में जब सीओ बघौली हेमंत उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन की सूचना मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाई की जाएगी।