Sunday , October 20 2024

औरैया,राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया अधिकार मंच भारत ने पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति जनता से की अपील

औरैया,राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया अधिकार मंच भारत ने पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति जनता से की अपी।

औरैया,मीडिया अधिकार मंच भारत के “राष्ट्रीय अध्यक्ष” सतेन्द्र सेंगर ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सुभकामनाये देते हुये जनता जनार्दन से पत्रकारों की सुरक्षा करने की अपील की हैं सतेन्द्र सेंगर ने बताया हैकि भारत में 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना हुई थी, तथा 16 नवंबर, 1966 से अपना औपचारिक कामकाज शुरू कर दिया गया था, तब से प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रैस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार सुनिश्चित करती है, मगर हम सबका दुर्भाग्य यह है कि मौजूदा समय में पत्रकारों/मीडिया कर्मियों पर जघन्य प्रकार से उत्पीड़न कर उनकी निष्पक्षता की लेखनी, निर्भीकता से कबरेज करना आदि पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, और यहाँ की सरकारें बहुत ही निर्लज्जता पूर्वक भ्रस्टाचार को खत्म करने, क्षेत्र का बिकास करने और गरीबों को अनगिनत योजनाओं का लाभ दिलाने जैसी मनमोहक भाषण करते नहीं थक रहे हैं, सतेन्द्र सेंगर ने कहा है जब से देश आजाद हुआ तब से लेकर आजतक पत्रकारिता होती आ रही है, और पत्रकारों के अनोकों संगठन भी बनते रहे है, परन्तु आज तक किसी भी पत्रकार संगठन ने पत्रकारों के अधिकारों व सुरक्षा के प्रति कोई अहम कदम नहीं उठाई है, पत्रकारों पर बढ़ते उत्पीड़न को देखते हुये 17 जनवरी 2021 को मीडिया अधिकार मंच भारत का उ.प्र. के जनपद औरैया साईं मीटिंग हॉल में माननीय उच्च न्यायिक मजिस्टेड श्री अंचल दुवेदी जी द्वारा शपथ गृहण कार्यक्रम किया गया था, जोकि 16 नवंबर 2021 करीब 7 प्रदेशों में पदाधिकारी नियुक्त किये जा चुके है, मीडिया अधिकार मंच भारत के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि मीडिया अधिकार मंच भारत में जुड़कर कार्य कर रहे पदाधिकारी निश्चित रूप से पत्रकारों के नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज के जिम्मेदार व्यक्ति होनें का फर्ज निभा रहे है, वहीं पर सतेन्द्र सेंगर ने आम जनता जनार्दन से अपील करते हुये कहा हैकि यदि इसी प्रकार से पत्रकारों/मीडिया कर्मियों का उत्पीड़न और हत्यायें होती रहीं तो देश से निष्पक्ष पत्रकारिता खत्म होकर शासन प्रदेश और राजनेताओं का प्रसार का माध्यम मात्र बनकर रह जायेगा जिससे लोक तंत्र से सम्पूर्ण जातियों हत्या होना सुनिश्चित है, इससे पहले हम सब मिलकर मीडिया अधिकार मंच भारत में जुड़े और एक जुट होकर एक नई व्यबस्था का निर्माण करें जिससे देश की सम्पूर्ण जातियों की सुरक्षा अधिकारों एवं देश का बिकास होना सम्भव हो सके

ए, के, सिंह संवाददाता