इटावा / जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रशान्त कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने अभी तक प्री0 मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किसी भी विभाग (समाज कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) में आवेदन नही किया गया है, ऐसे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति से लाभान्वित किये जाने हेतु सारणी निर्धारित की गयी है। जिसके अनुसार पोर्टल पर पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकृत करने की अन्तिम तिथि 30.11.2021 निर्धारित की गयी है। भारत सरकार की इस छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर पात्र लाभार्थी आनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें।