Friday , October 18 2024

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, हर जिले में होगा एक प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर

मिशन 2022 के मद्देनजर कांग्रेस उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 1-1 प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर बनाने में लगी है. इसके लिए कांग्रेस परीक्षा और साक्षात्कार कर रही है.

मंगलवार को यूपी कांग्रेस की तरफ से लखनऊ में प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने के लिए परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन हुआ, जिसमें 16 लोगों ने हिस्सा लिया.

सभी जिलों के लिए जो प्रश्नपत्र तैयार किये गए हैं उनमें 10 बहुविकल्पीय व 2 लिखित उत्तर वाले प्रश्न है. हालांकि लखनऊ के लिए प्रश्नपत्र का पैटर्न अलग रहा. यहां लिखित उत्तर वाले तो 2 ही प्रश्न पूछे गए लेकिन बहुविकल्पीय प्रश्न 10 की जगह 15 आये.

परीक्षा के संयोजक और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि लखनऊ मंडल के सभी जिलों की परीक्षा 21 नवंबर को लखीमपुर जिले के साथ पूरी होगी. इसके बाद 23-24 नवंबर तक इस मंडलके परिणाम जारी किए जाएंगे.