Sunday , November 24 2024

एक नए मिशन पर काम करने में लगा इंदौरा, प्रशासन ने तैयार किया ये बड़ा एक्शन प्लान

केंद्र की मोदी सरकार की स्वच्छता के पैमाने की कसौटी पर खरे उतरे देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौरा ने एक नए मिशन पर काम करना शुरू कर दिया है.  केंद्र सरकार ने देश के 10 शहरों को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए चुना है.

इंदौर में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की मौजूदगी में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक ली गई. बैठक में तय किया गया कि प्रशासन, पुलिस और नगर निगम इंदौर संयुक्त अभियान चलाकर शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के प्रयास शुरू करेगा.

बैठक में दो प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. चर्चा के मुताबिक ये सामने आया है शहर में भिक्षुकों की संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि उनकी आड़ में माफिया अपने नापाक इरादों को अंजाम देकर मोटी रकम हासिल करते हैं.

बैठक में भिक्षुकों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया कि शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए सबसे पहले भिक्षुक माफियाओं को खदेड़ना होगा ताकि भिक्षावृत्ति जैसी संवेदनशील बुराई से इंदौर को मुक्ति मिल सके.