Sunday , November 24 2024

इटावा – महात्मा गांधी ज्योतिबा फुले स्टेडियम इटावा में आयोजित हुई सांसद खेल स्पर्धा

इटावा- महात्मा गांधी ज्योतिबा फुले स्टेडियम इटावा में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के द्वितीय दिवस में माध्यमिक षिक्षा विभाग के खिलाड़ी विद्यार्थियों (छात्र/छात्राओं) की खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। षिक्षा विभाग के मुखिया जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री राजूराणा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी षुभकामनायें दी। अपने उद्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सांसद खेल प्रतिस्पर्धाओं से बच्चों खेल के प्रति जागरूकता आयेगी एवं छात्र/छात्राओं का स्वस्थ जीवन मानसिक विकास सुदृढ होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री नरेषचन्द्र यादव पे बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए लगातार क्रीड़ा स्पथल उप्लब्ध कराने का आष्वासन दिया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक, डा0 मुकेष ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सवस्थ व खेल के प्रति जीत एवं सहभागिता की भावना पैदा करते हैं।
इन स्पर्धाओं में एच0एम0एस0 इस्लामियां इण्टर कालेज इटावा, सनातन धर्म इ0का0 इटावा, चित्रगुप्त इण्टर कालेज इटावा, जनता इ0का0 पूठन सकरौली, राजकीय इ0का0 इटावा, तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्य कन्या इ0का0 इटावा, ज्ञानचन्द्र जैन वैद्य इ0का0 इकदिल, जनसहयोगी पृथ्वीपुर, के0के0इ0का0 इटावा के दस दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इन खेलों की प्रतिस्पर्धाओं में 100 मी0 दौड़ फाइनल बालिका वर्ग प्रथम पिंकी जनता इ0का0 पूठन सकरौली, द्वितीय राधा जनता इ0का0 पूठन सकरौली, तृतीय प्रियंका राजकीय इ0का0 इटावा, 800मी0 फाइनल षिवानी प्रथम, पूनम द्वितीय जनता इ0का0 पूठन सकरौली, आयषा तृतीय राजकीय इ0का0 इटावा। 600मी0 फाइनल हिमांषू प्रथम जनता इ0का पूठन सकरौली, अनुज कुमार द्वितीय राजकीय इ0का0 इटावा, वर्षित वर्मा चित्रगुप्त इ0का0 इटावा तृतीय रहे। 400 मी0 फाइनल आदित्य राजकीय इ0का0 इटावा प्रथम, कार्तिक के0के0 इ0का0 इटावा द्वितीय, आकाष के0के0 इ0का0 तृतीय। 200मी0 फाइनल अफसान हुसैन चित्रगुप्त इ0का0 इटावा प्रथम, मोनू जनता इ0का0 पूठन सकरौली द्वितीय व अंकुष राजकीय इ0का0 इटावा तृतीय रहे।
लम्बी कूद बालक वर्ग में गौरव प्रथम, सागर द्वितीय के0के0 इ0का0 इटावा, रवी तृतीय राजकीय इ0का0 इटावा तथा बालिका वर्ग में पिंकी प्रथम पूनम द्वितीय तथा सोनी तृतीय जनता इ0का0 पूठन सकरौली।
कबड्डी में राजकीय इ0का0 इटावा प्रथम, के0के0 इ0 का0 इटावा द्वितीय तथा जनसहयोगी इ0का0 पृथ्वीपुर तृतीय स्थान पर रहे।
इन प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में डा0 उमेष यादव प्रधानाचार्य, श्री नाजिस इकबाल (तहसील प्रभारी), श्री नरदेव आर्य, श्रीमती आषा वषिश्ठ (क्रीड़ा सचिव), श्री आषुतोश वर्मा, श्री सुषील दुबे, श्री भगवानदास, श्री इनरान मेहराज अहमद, श्री विमल कुमार, श्री विपिन कुमार, श्रीमती सुषीला दुबे, श्री गौरव पाठक, श्रीमती अर्चना चौधरी, श्रीमती ज्योत्सना, श्रीमती प्रमिला पाठक आदि ने सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।