Saturday , November 23 2024

इटावा: मतदाता पुनिरक्षण कार्य में की जा रही घोर अनियमितता (सपा जिला अध्यक्ष)

इटावा: मतदाता पुनिरक्षण कार्य में की जा रही घोर अनियमितता

सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव का जिला प्रशासन पर आरोप

सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने प्रेसवार्ता कर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनते देख बीजेपी के इशारे पर विपक्षियों के वोट काटे जा रहे है

बड़ी संख्या में काटे गए वोट और बड़ी संख्या में वोट इधर के उधर किये गए

मतदाता पुनिरक्षण का कार्य करने वाले बीएलओ के पास न तो पुनिरक्षण लिस्ट है और न फार्म

निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद भी राजनीतिक दलों को पूरक लिस्ट नही उपलब्ध करा रहा प्रशासन, और न ही बुलाई जा रही है दलो की बैठक

पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने कहा कि निर्वाचन आयोग की देख रेख में होता है मतदाता पुनिरक्षण का कार्य, इसमे गड़बड़ी नही हो सकती

आगामी 2022 के चुनाव में अपनी हार को देखते हुए पहले से ही बयानबाज़ी कर रहे है समाजवादी पार्टी के नेता।