Sunday , October 20 2024

बाराबंकी- सपा सरकार में होती थी गुंडागर्दी बहन बेटियों का होता था शोषण-राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी

सपा सरकार में होती थी गुंडागर्दी बहन बेटियों का होता था शोषण-राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी

जनपद बाराबंकी में एक दिवसीय प्रवास के दौरान राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी ने कहा 2017 से पहले सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों में उत्तर प्रदेश सवालों का प्रदेश हुआ करता था, आए दिन अपहरण, लूट, डकैती के प्रकरण हुआ करते थे, व्यापारियों से फिरौती, किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा, बहन-बेटियों के साथ अन्याय व उत्पीड़न होता था, लेकिन जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है गुंडागर्दी समाप्त हो चुकी है, अब गुंडे जेल में हैं या फिर प्रदेश छोड़ चुके हैं योगी राज में प्रदेश विकास की राह पर है।यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी जिले में एक द्विवसीय प्रवास के दौरान भाजपा अवध के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अजीत सिंह, जिला महामंत्री संदीप गुप्ता व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी त्रिवेदी के आवास पर भेंट के दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं व नागरिकों के बीच कहीं।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उ०प्र० की योगी सरकार की जनकल्याणकारी विकास योजनाओं के बल पर 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी और पुनः भाजपा की प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनेंगी। इसके पहले तिवारी ने बाराबंकी में जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रभारी एवं उ०प्र० पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रघुनन्दन चौरसिया के छोटे भाई स्व०जयनन्द चौरसिया के अकस्मात निधनोपरांत आज उनके अयोध्या जिले में रुदौली क्षेत्र के पटरंगा कस्बे में स्थित आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रहकर चित्र पर पुष्पांजलि कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।