Saturday , November 23 2024

मथुरा-कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालो की सूची तैयार करेंगे राशन विक्रेताओं :- जिला पूर्ति निरीक्षक

मथुरा-कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालो की सूची तैयार करेंगे राशन विक्रेताओं :- जिला पूर्ति निरीक्षक

छाता/- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उचित दर विक्रेताओं को कोरोना वेक्सीन न लगवाने वाले लोगो को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सौपी गयी है। राशन वितरण के दौरान राशन विक्रेता कोरोना टीकाकरण का पूरा ब्यौरा लाभार्थीयों से लेंगे। जिन लोगो ने अभी तक कोरोना की वेक्सीन नही लगवाई है उन्हे वेक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करेंगें। जो लोग कोरोना वेक्सीन लगवाना ही नही चाहते उनकी सूची बनाकर उन्हे प्रशासन को सोपने के लिये कहा गया है।
छाता तहसील के परिसर में जिला पूर्ती अधिकारी मथुरा सतीष कुमार मिश्रा ने उचित दर विक्रेताओं की बैठक कर राशन डीलरों को कोरोना टीकाकरण न कराने वालों को प्रेरित करने के लिये निर्देशित किया गया है व ऐसे लोगो की सूची तैयार करने के आदेश दिये है जो टीकाकरण कराना ही नही चाहते।
बैठक के बारें मे जानकारी देते हुए पूर्ति निरिक्षक छाता मोहन प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि उचित दर विक्रेताओं (राशन डीलर) को इस बात की जिम्मेदारी दी गयी है। कि राशन वितरण के दौरान वे लोगों को प्रेरित करें कि सभी कोरोना वेक्सीन अवश्य लगवायें। जो लोग पहली वेक्सीन लगवा चुके है। वे दूसरी वेक्सीन जरूर लगवायें। ऐसे लोगो की भी सूची बनाने के लिये आदेश दिया गया है जिन्होने अभी तक वेक्सीन नही लगवायी है व आगे भी नही लगवाना चाहते।
राशन विक्रेताओं के कंधो पर बहुत बडी जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होने बताया कि राशन वितरण केन्द्र पर भी कोरेाना टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। मीटिंग में जिलापूर्ती अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा, पूर्ती निरिक्षक छाता मोहन प्रकाश उपाध्याय, डा देवेन्द्र चिकित्सा अधीक्षक कोसीकलां, डा के के दास चिकित्सक स्वास्थ्य केन्द्र छाता , रविन्द्र कुमार पूर्ति लिपिक छाता , श्रीमती फराह बीबा बीएमसी यूनीसेफ, व राशन डीलर अशोक कुमार, यादराम, सुनील, सूरज आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह