Saturday , November 23 2024

यूपी विधानसभा चुनाव: विजय संकल्प यात्रा में मतदाताओं से सीधा संवाद करने का BJP ने बनाया प्लान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों से जुड़े मतदाताओं से सीधा संवाद करने के लिए विजय संकल्प यात्राएं निकालने का फैसला किया है।

जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री दो-दो क्षेत्रों में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। नड्डा 22 नवंबर को गोरखपुर और 23 को कानपुर में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनका 22 नवंबर को रात्रि प्रवास लखनऊ में होगा।

इसके बाद दिसंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में चार विजय संकल्प यात्राओं का आयोजन होगा। यह यात्रा राज्य के छह क्षेत्रों के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी।

सहारनपुर से आठ दिसंबर से यात्रा शुरू करने पर विमर्श हुआ। अन्य यात्राओं की रूपरेखा तय होनी बाकी है। मसलन किस क्षेत्र से यात्रा का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है।