Thursday , October 24 2024

मेरठ- नौचंदी क्षेत्र के दवाई नगर में मच्छरदानी बनाने वाले खोखा में लगी भीषण आग ,आग की चपेट में आकर एक कार हुई राख

मेरठ थाना नौचंदी क्षेत्र के दवाई नगर के नाले पर एक मच्छरदानी बनाने वाले खोखा रखा हुआ था जिसमें भीषण आग लग गई डिस्ट्रिक्ट चपेट में आकर एक कार भी जलकर राख हो गई पूरे मोहल्ले में मची अफरा-तफरी घंटे बाद भी नहीं आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि थाना नौचंदी क्षेत्र के हवाई नगर नाले के एक किनारे एक मच्छरदानी बनाने के लिए झोपड़ी बना रखी है जिसमें अचानक से आग लग गई और उसी झोपड़ी के बराबर में एक कार खड़ी थी जो आग की चपेट में आने के बाद कार भी जलकर राख हो गई कार मालिक मोहम्मद आशिफ ने बताया की मेरी कार यहां पर खड़ी थी और मच्छरदानी बनाने वाली झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई जिसके कारण मेरी कार भी जलकर राख हो गई मैंने अभी दिल्ली कॉल की थी मेरे गाड़ी की आरसी दिल्ली में है और उसे मंगाने के लिए दिल्ली से फोन किया था लेकिन अब मेरी कार जलकर राख हो गई है मेरा लगभग ₹200000 का नुकसान हो गया अब कैसे करूंगा इन लोगों से मोहल्ले वालों ने पहले भी कई बार शिकायत करी थी यहां अवैध रूप से यह काम नहीं करो और पहले भी ऐसी घटना कई बार हो चुकी है कई बार आग लग चुकी है जिसकी उन्होंने मोहल्ले वासियों की कोई भी बात को ध्यान में नहीं रखा और आज फिर वही घटना हो गई है आग लगने से इनकी झोपड़ी तो दिल्ली है मेरी कार भी जलकर राख हो गई है जिसकी एक झोपड़ी दी यह अवैध रूप से यहां पर मच्छरदानी बनाने का काम करते हैं सलीम मलिक नाम है इनका और मोहल्ले वाले इनसे काफी परेशान है लेकिन यह मोहल्ले वालों की परेशानियों से बिल्कुल नजरअंदाज है कोई इनसे शिकायत करता है तो यह लोग दबंगई दिखाकर उन्हें चुप कर देते हैं और इस घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी लेकिन दमकल विभाग घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई पूरा क्षेत्र अफरा-तफरी से परेशान था लेकिन दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए