चकरनगर/इटावा। पाली-रनियां रोड स्थित प्राचीन हाकिम बाबा की गुफा स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित महायज्ञ की शुक्रवार को पूर्णाहुति हुई। आयोजन में बड़ी संख्या में संत और महंत भी शामिल हुए थे। इस दौरान हनुमानजी सरकार मंदिर के प्रधान पुजारी संजय दास जी महाराज को चादर ओढ़ाकर महंत की उपाधि प्रदान की गई। उपाधि प्रदान करते वक्त मंत्रोच्चारण महायज्ञ आचार्य/ भागवताचार्य डॉक्टर ब्रह्म कुमार मिश्र (Phd) के द्वारा किया गया। आयोजन ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियों के साथ स्वयंबर सिंह चौहान के तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर मलगवाँ मंदिर के महंत श्री राम किशोर दास जी ने प्रस्ताव रखा कि संजय दास काफी दिनों से पूजा भजन कर जंगल में तपस्या कर रहे हैं इन्हें महंत की उपाधि से सम्मानित किया जाए जिसका प्रस्ताव सभी संतो ने कर्तल ध्वनि और जय श्री राम घोष के साथ पास किया। इस शुभ अवसर पर अखिल भारतीय सन्त समिति जिलाध्यक्ष जालौन वीरू महाराज,जिलाध्यक्ष इटावा सर्वेश्वर दास जी,जिलाध्यक्ष औरैया मण्डलेश्वर श्री महन्त राम किशोर दास जी शास्त्री राम जानकी मन्दिर मलगवॉ मन्दिर ,श्री महन्त नारायण दास जी सिकरोडी,राम प्रिय दास जी कुडरा ,ब्रहमदास जी रूपपुरा,दयालदास जी भद्सान,भोला दास जी हटिया,बालक दास जी हटिया,कमलदास जी बबाईन,ब्रज किशोर दास जी फफूँद,सुखराम दास जी लक्ष्मन पुर,राम बरन दास जी बैंदी,राम जी दास बैंदी,महंत श्री दीपचंद्र महाराज जी एवं समस्त महामन्डलेश्वरों ,महन्तों तथा सम्मानित ग्रामीणों के सान्निध्य में प्रख्यात कथाकार डॉ.ब्रह्म कुमार मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति के साथ कई विख्यात महंत-संत भी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर यज्ञ परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिस का संचालन पंकज तिवारी मास्टर साहब खिरीटी वाले ने विधि विधान पूर्वक किया।
डॉ0एस0बी0एस0 चौहान