औरैया,आंगनबाड़ी सेंटर पर गोलमाल करने का एक और मामला सामनेआया
एक तरफ राज्य सरकार बाल पुष्टाहार वितरण करने के लिए हर कोशिश कर रही है लेकिन बच्चों के राशन पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री डाल रही है डाका
जब बच्चों के ही राशन वितरण न कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सुपरवाइजर और समूह मैनेजर की मिलीभगत से किया जा रहा है बच्चों के राशन को गोलमाल
आए दिन कहीं ना कहीं आंगनवाड़ी सेंटर पर गोलमाल करने की शिकायत बराबर शासन प्रशासन को मिलती रहती हैं फिर भी कोई उच्च अधिकारी इन भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है
ऐसा ही मामला अजीतमल विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत बरवाई आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत तीन सेंटर बनाए गए हैं
इन तीनों सेंट्रो पर बच्चों की संख्या 136 दर्शाई गई है जबकि प्रत्येक सेंटर पर 88। 88 बच्चों के हिसाब से राशन भेजा जाता है
सबसे बड़ी बात तो यह है कि 136 बच्चों को राशन वितरण किया जाता है बचा हुआ शेष १३० बच्चों का राशन कहां पर गोलमाल किया जाता है
कहीं नकहीं सुपरवाइजर व समूह मैनेजर और आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मिलीभगत से यह सब राशन का गोलमाल किया जा रहा है पंचशील समूह अध्यक्ष कुसुम देवी ने ककोर मुख्यालय में उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर बच्चों की राशन को गोलमाल करने के मावली की जांच करने के लिए गुहार लगाई है
पंचशील समूह कीअध्यक्ष कुसुम लता ने बताया सुपरवाइजर व समूह मैनेजर की मिलीभगत से आंगनबाड़ी कार्यकत्री को राशन उठवा दिया जाता है और जो भी वितरण की इस दौरान सामग्री बस्ती है वह आपस में बांट लेते हैं और तीनोकर्मचारी मेरे ऊपर गोल माल करने का आरोप लगाकर एफ आई आर दर्ज करने व समूह से हटाने की धमकी दे रहे है
ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया