Saturday , November 23 2024

मथुरा-छाता शुगर मिल चालू करने को लेकर आगामी 26 तारीख से चालू होगा किसानों का अनिश्चितकालीन आंदोलन

छाता शुगर मिल चालू करने को लेकर आगामी 26 तारीख से चालू होगा किसानों का अनिश्चितकालीन आंदोलन

छाता /- सन 1975 में उस समय के विधायक बाबू तेजपाल सिंह के अथक प्रयास से मथुरा दिल्ली हाईवे पर आगरा मंडल की एकलौती छाता चीनी मिल की स्थापना की गई थी लेकिन आज छाता शुगर मिल अपने हाल पर आंसू बहा रही है सन 2007 के चुनावों में चौधरी लक्ष्मी नारायण कृषि मंत्री बनते ही छाता शुगर मिल को घाटे में दिखाकर उस समय की बसपा सरकार में छाता शुगर मिल को बंद करवा दिया गया था 2012 के चुनावों में चौधरी लक्ष्मी नारायण के चुनाव हारते ही वर्तमान विधायक ठाकुर तेजपाल सिंह के समय में भी सपा सरकार में छाता शुगर मिल चालू नहीं हो पाई छाता शुगर मिल को लेकर तहसील परिसर में समय-समय पर आंदोलन किए जाते रहे हैं लेकिन छाता शुगर मिल चालू नहीं हो पाई सपा सरकार में 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विधायक तेजपाल सिंह की अध्यक्षता में मिला तो अखिलेश यादव ने छाता शुगर मिल का सर्वे कराया लेकिन छाता शुगर मिल तब भी चालू नहीं हो पाई 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कहां की अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो एक काल के अंदर छाता शुगर मिल को चालू करा दिया जाएगा लेकिन साडे 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी छाता शुगर मिल अभी तक चालू नहीं हो पाई है इसी को लेकर आगामी 26 तारीख को छाता तहसील परिसर में क्षेत्र के किसानों द्वारा एक अनिश्चितकालीन आंदोलन चालू किया जा रहा है यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छाता शुगर मिल का शिलान्यास करने के लिए नहीं आते हैं वही किसानों ने कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी बात को नहीं मानते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए वही किसानों ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री वृंदावन वैष्णव कुंभ के लिए साडे 400 करोड रुपए खर्च कर सकते हैं तो छाता शुगर मिल जो की आगरा मंडल की एकमात्र शुगर मिल है छाता शुगर मिल को चालू करने के लिए साडे 300 करोड रुपए खर्च करने में जोर पढ़ रहा है बीजेपी ने एक नारा दिया है कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वासघात किया पूर्वांचल की शुगर मिल चालू कर दी पर आगरा मंडल ब्रज क्षेत्र की शुगर मिल अभी तक चालू नहीं हो पाई है इसी विश्वासघात को लेकर ब्रज क्षेत्र के किसानों में भारी रोष व्याप्त है

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह