Tuesday , October 22 2024

UAE में चोरी छुपे सीक्रेट बंदरगाह का निर्माण कर रहा था चीन, भनक लगने पर कर दिया ये…

संयुक्त अरब अमीरात में चीन सीक्रेट बंदरगाह का निर्माण कर रहा है, जिसको लेकर अमेरिका ने चेतावनी जारी की है।  इस मामले के परिचित लोगों के हवाले से लिखा है , चीन ने संयुक्त अरब अमीरात में एक गुप्त बंदरगाह परियोजना पर निर्माण रोक दिया है।

 बाइडेन प्रशासन ने यूएई को चेतावनी दी थी, कि खाड़ी देश में चीनी सैन्य उपस्थिति दोनों देशों के बीच संबंधों को खतरे में डाल सकती है, जिसके बाद इस परियोजना को रोक दिया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने सीक्रेट उपग्रह इमेजरी के आधार पर पता लगाया कि, चीन अबू धाबी की अमीराती राजधानी के पास बंदरगाह पर सैन्य निर्माण कर रहा है।

डब्ल्यूएसजे ने वाशिंगटन में यूएई दूतावास के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि, “यूएई ने कभी भी चीनी सैन्य अड्डे या किसी भी तरह की सैन्य चौकी अपने देश में बनाने के लिए चीन के साथ किसी भी तरह का समझौता, योजना, वार्ता या इरादा नहीं किया है।”