इटावा सरकार की पहल पर स्कूलों में शुरू हुआ छात्रों का कोविड टेस्ट। इसी क्रम में पानकुँवर इण्टर नेशनल स्कूल में बच्चों के कोविड टेस्ट किये गए। जिला अस्पताल से आये डॉ. सचिन, मनोज शुक्ला एवं प्रवीण चौहान की टीम ने छात्रों की जांच की।एंटीजेन एवं आर टी पी सी आर दोनों प्रकार से टेस्ट किये गए। प्रबंधक कैलाश चंद्र ने कहा कि सरकार की यह एक उचित एवं अच्छी पहल है । विद्यालय 17 महीने बाद खुले है। बच्चे पूर्ण स्वस्थ हो कर पढ़ सकें । ऐसे में उनका इस महामारी के बाद टेस्ट होना अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय के लगभग 1000 बच्चों का टेस्ट किया गया।