Saturday , October 19 2024

इटावा – मतदाता पंजीकरण अभियान” के अंतर्गत कैम्प लगाकर नए वोट बनवाए गए ।*

*”मतदाता पंजीकरण अभियान” के अंतर्गत कैम्प लगाकर नए वोट बनवाए गए ।*

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा *”नव मतदाता पंजीकरण अभियान”* चलाया जा रहा है जिसमें एक जनवरी 2022 को जिनकी उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी उन्हें मतदाता बनाने के लिए इस अभियान में विशेष फोकस किया जा रहा है। *इस दौरान 7, 13, 21 व 27 नवंबर* को कैंप लगाकर नए मतदाता पंजीकरण करवाए जा रहें है।

निर्वाचन आयोग के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी भी इस विशेष अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है भारतीय जनता पार्टी उपरोक्त तारिखों पर अपने पदाधिकारियों के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर विशेष कैंप लगाकर नए वोट बनवा रही है ।

इसी के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज *श्री कुंजी लाल उत्सव गार्डन, अड्डा ऊसर रोड पर कैंप लगाकर 150 नए मतदाता पंजीकरण* करवाए गए ।

भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, मतदाता अभियान प्रमुख विक्रम अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मंडल अध्यक्ष अनुग्रह सेंगर एवं मंडल उपाध्यक्ष पंकज कुशवाहा जी ने फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया ।

इस मौके पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा विधानसभा निर्वाचन 2022 के तहत अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें इसके लिए मतदाताओं को सूची में जोड़ने का काम अभियान के रूप में चलाया जा रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी इटावा संगठन अपने पदाधिकारियों के सहयोग से 18 से 19 साल के युवाओं को भी मतदाता सूची में जोड़ने में लगी हुई हैं ।

आगे बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म-6 भरा जाएगा। किसी प्रवासी द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6ए, नाम कटवाने के लिए फार्म-7, मतदाता सूची में दर्ज नामों में त्रुटियां ठीक कराने के लिए फार्म-8 तथा एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराने के लिए फार्म-8ए भरकर संबंधित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी, मतदाता पंजीकरण केंद्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में से किसी एक जगह प्रस्तुत कर सकते हैं।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए 1500 के बजाय 1200 मतदाताओं पर एक पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। ऐसे में 1,63,494 पोलिंग स्टेशनों के सापेक्ष अब बढ़कर 1,74,351 पोलिंग स्टेशन हो गए हैं। ऐसे में कुल 10,857 पोलिंग स्टेशन बढ़ गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल 14.71 करोड़ मतदाता हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने पदाधिकारियों द्वारा पूरे जनपद में लगभग 7000 नए मतदाता पंजीकरण करवाए हैं ।

इन दौरान बूथ अध्यक्ष आशीष कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, सरला देवी, सभासद गजराज सिंह कुशवाहा, किशोर कुशवाहा, सेक्टर संयोजक रूप सिंह कुशवाहा, दीपक शाक्य, अवधेश कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।