भरथना
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भरथना में भी अमृत महोत्सव रथयात्रा का शुभारम्भ हो गया। रथयात्रा ने नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण उपरान्त ग्रामीण अंचलों में भी भ्रमण कर लोगों को राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित किया।
कस्बा के मुहल्ला ब्रहम नगर से शुभारम्भ हुई अमृत महोत्सव रथयात्रा की समाज के कई सभ्रान्त नागरिकों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित व नारियल फोडकर शुरूआत की। तदुपरान्त रथयात्रा ने मुहल्ला पुराना भरथना, मण्डी रोड, ग्राम सरैया, नगला गिरन्द, रमायन आदि पर भ्रमण किया।
इस सम्बन्ध में अमित मिश्रा ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई रथयात्रा गांव-गांव जाकर लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करेगी। साथ ही राष्ट्र के महापुरूषों व योद्धाओं के व्यक्तित्व व कृतित्व से परिचित करवायेगी।
इस मौके पर अशोक कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार, अमित मिश्रा, गोविन्द रावत, निर्मल तिवारी, बॉबी, कन्हैया तिवारी, गोपाल अवस्थी, पंकज दुबे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।