Friday , November 22 2024

टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने के बाद कप्तान रोहित ने इस खिलाडी को लेकर कही बड़ी बात

न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑफ स्पिनर अश्विन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि टी-20 मैच में बीच के ओवरों में अश्विन हमेशा से ही एक आक्रामक विकल्प रहे हैं।

जब टीम को विकेटों की जरूरत होती है तब वो अहम मौकों पर विकेट निकालते हैं। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में टीम की गेंदबाजी सबसे अच्छी रही है और टीम इंडिया के लिए यह सबसे अच्छी चीज है।

जब आपकी टीम में उनके जैसा कोई खिलाड़ी रहता है तो आपके पास बीच के ओवरों में विकेट निकालने का मौका रहता है और हमें पता है कि वह फेज कितना महत्वपूर्ण है।”

 अश्विन ने पहले मैच में 23 रन देकर दो विकेट लिए थे और दूसरे मैच में 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। रोहित ने कहा कि बीच के ओवरों में आपको रन गति पर लगाम लगाने की जरूरत होती है और विकेट भी निकालने होते हैं। मुझे लगता है कि अश्विन ने अक्षर के साथ मिलकर यह काम किया।