औरैया,प्रदेश की अगली सरकार तय करेगा वैश्य समाज-सुमंत गुप्ता
औरैया प्रदेश की विधानसभा में अपने समाज के विधायकों की संख्या 20 से 50 करनी है तो पसीना तो बहाना पड़ेगा। यह बात सोमवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने औरैया जिले में एक बैठक में शामिल होने पर कही। वैश्य समाज की ताकत दिखाने के लिए पांच दिसंबर से 16 जनवरी तक यात्रा निकालने की भी घोषणा की गई। यात्रा मैनपुरी से शुरू होगी, और लखनऊ में सम्मेलन के रूप में खत्म होगी।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में 106 वैश्य बहुल विधानसभा सीटें हैं। तब भी समाज की हमेशा उपेक्षा की गई। अब जो राजनीतिक दल समाज को अधिक सीटें देगा, वैश्य समाज एकजुट होकर उसी के पक्ष में मतदान करेगा। साथ ही प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री भी वैश्य समाज ही तय करेगा। इस मौके पर औरैया जनपद के वरिष्ठ वैश्य समाज नेता अनिल गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद औरैया जनपद के युवा संगठन के जिलाध्यक्ष रजत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।
ए,के, सिंह संवाददाता