Tuesday , October 22 2024

औरैया,पंचनद धाम पर बारिश का लगा ग्रहण खत्म, श्रद्धालुओं की मेला प्रांगण में उमडी भीड़

औरैया,पंचनद धाम पर बारिश का लगा ग्रहण खत्म, श्रद्धालुओं की मेला प्रांगण में उमडी भीड़

 

अयाना,/औरैया प्रसिद्ध धार्मिक ऐतिहासिक पांच नदियों यमुना,चंबल, सिंध,पहूज, और क्वांरी नदियों के संगम जहां पर कार्तिक पूर्णमासी पर्व पर पवित्र संगम पर स्नान करने के लिए संपूर्ण देश के कोने – कोने से श्रद्धालु एकत्रित होते एवं यहां पर प्रतिवर्ष हजारों वर्षों से लगने वाले कार्तिक मेले में शामिल होने के साथ-साथ वहां पर स्थित अति महत्वपूर्ण मंदिरों के दर्शन करते हैं। बताते चलें कि विगत वर्षों कोरोना की मार झेल रहे देश में इस वर्ष कोरोना की समाप्ति के बाद लोगों में कार्तिक पूर्णिमा पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था, लेकिन इस वर्ष प्रकृति ने अपना रंग बदला और विशेष रूप से कार्तिक पूर्णमासी के ही दिन बारिश ने इस क्षेत्र में सुबह 3 बजे से ही दस्तक देनी शुरू की, और सुबह होते- होते संपूर्ण क्षेत्र में बादलों ने अपना डेरा डालकर रिमझिम बारिश शुरू की जिससे सर्दी का मौसम बनने के कारण लोग घरों में कैद हो गए और स्नान करने के बाद मंदिरों में दर्शनार्थ जाने की कोरोना काल की समाप्ति के बाद आस लगाए बैठे श्रद्धालु विवश होकर के घरों में ही कैद होने को मजबूर हो गए, लेकिन आज प्रकृति ने पुनः अपना रंग बदलते हुए इस क्षेत्र को बादलों से निजात दिलाकर खुली धूप के वातावरण को देकर लोगों को उत्साहित किया जिसके कारण पचना धाम मेला प्रांगण में दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली , तथा दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आये। पचनद पर मौजूद कुछ दुकानदारों से बात करने पर उन्होंने बताया कि मौसम खुला रहा तो मेले में रौनक जबरदस्त देखने को मिल सकती है। इसी आशा के साथ मेला प्रांगण में सभी दुकानदार दुकानों को उत्साह के साथ खोले हुए नजर आए।

ए, के,सिंह संवाददाता