- इटावा जसवंतनगर।भारत विकास परिषद संस्कार शाखा जसवंत नगर ने पर्यावरण संरक्षण और रोग निवारण उद्देश्य से नगर में तुलसी पौधों के वितरण का वृहद कार्यक्रम चलाते हुए 101 तुलसी पौधों को लोगों को प्रदान किया गया।
राधा गोविंद कॉन्वेंट स्कूल सिसहाट रोड में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में 101 तुलसी के पौधों को गमलों में रोपित किया गया था। ये पौधे मौजूद लोगों को देने के उपरांत घरों पर भी भाविप सदस्य देने गए।
कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य हरीमहान राजपूत , अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता ने तुलसी का महत्व बताते हुए कहा कि तुलसी आस्था का विषय होने के साथ ही एक बहुत बड़ा औषधीय गुण प्रधान पौधा है । हर घर में यह होना चाहिए सचिव जवाहर लाल शाक्य, विनोद मिश्रा,, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,बृजेश कुमार रौली, गनेश यादव, मोहित गुप्ता, पवन गुप्ता, आनंद यादव, बलवीर सिंह, प्रकाश गुप्ता, ओमकार सिंह, उदयवीर यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।
लोगों ने पौधों को बड़ी ही श्रद्धा से प्राप्त करते इनकी रक्षा का वायदा किया