Monday , October 21 2024

औरैया,100 शैय्या अस्पताल में निरीक्षण के दौरान दिए दिशा निर्देश

औरैया,100 शैय्या अस्पताल में निरीक्षण के दौरान दिए दिशा निर्देश

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया शहर स्थित 100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली में बुधवार को राज्य की कायाकल्प टीम ने निरीक्षण किया। मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी की। साथ ही टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। अधिकांश व्यवस्थाओं पर टीम ने संतोष जताया। हालांकि कुछ स्थानों पर गंदगी देख चिकित्सकों को साफ-सफाई के निर्देश दिए।
100 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय ने इस बार फिर कायाकल्प योजना के तहत निरीक्षण किया है। कायाकल्प योजना केंद्र सरकार की ओर से संचालित है। योजना के तहत अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया जाता है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं वाले अस्पताल को पुरस्कार दिया जाता है। बुधवार को अस्पताल पहुंची तीन सदस्यीय टीम में डॉ0 राजेश पटेल मंडल परामर्शदाता झांसी, डॉ0 मनीष खरे जिला परामर्शदाता झांसी, डॉ0 एके पालीवाल मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ0 कुलदीप यादव, डॉक्टर रोहित सचान डॉ प्रमोद डेंटल डॉक्टर एमयू खाँन व डॉक्टर सुनील भी मौजूद रहे। टीम ने सबसे पहले अस्पताल में केंद्र की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी ली। साथ ही कितने मरीज योजनाओं से लाभांवित हुए। इसकी भी जानकारी ली। इसके बाद अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं से संबंधी सूचना जुटाई और दस्तावेज भी देखे। साथ ही ओपीडी, वार्ड, आपरेशन थियेटर, पैथोलाजी लैब, आक्सीजन जेनरेशन प्लांट आदि सहित सेवाएं भी देखी। वार्ड में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा। अस्पताल के बाहर परिसर में गंदगी देख साफ-सफाई के निर्देश दिए। बता दें कि राज्य की कायाकल्प टीम के बाद अब केंद्र से कायाकल्प की टीम आकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेगी। टीम के सदस्यों ने बताया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाए