औरैया,सपा नेता सुशील वर्मा के गांव मे एक दिन में चार मौतों से पसरा सन्नाटा
ए, के, सिंह संवाददाता
सहार,औरैया थाना बेला अंतर्गत पुलिस चौकी सहार के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के बिधूना विधान सभा के प्रभारी सुशील वर्मा एडवोकेट के गांव पुर्वा ललऊ में मंगलवार के दिन चार मौतों से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव निवासी सुमित पुत्र कड़ोरी लाल दोहरे अपने घर पर खाना खा रहा था। अचानक चावल गले मे फंस जाने से छीक आ गयी, जिससे सुमित का सिर चारपाई में टकरा गया। चारपाई में सिर लगने से दिमाग की नस फटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। रात में लगभग दस बजे एक साथ बोलेरो के ट्रेक्टर की टक्कर हो जाने से तीन लोगों की एक साथ मौत की खबर से हर गांववासी स्तब्ध रह गया।
थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार राधा कृष्ण पुत्र बादल सिंह निवासी पुर्वा ललऊ थाना बेला जिला औरैया ने बताया कि उसके लड़के मोहित उम्र 22 वर्ष को शाम को गांव का सुशील पुत्र बड़ेलाल अपनी बोलेरो से दावत के लिए पुर्वा सुख्खा तिर्वा ले गया था, साथ मे सुशील की पत्नी अर्चना व पुत्र ओम कुमारी भी थी। रात में दावत से वापस आते समय थाना बेला अंतर्गत पुर्वा रावत के पास गिलटानी पुलिया के पास रात लगभग दस बजे सहार की ओर से आ रहे महेंद्रा ट्रैक्टर ने लापरवाही व तेजी से गलत साइड से बोलेरो में टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो में सवार सुशील घायल हो गया, तथा मोहित 22वर्ष,अर्चना,25 वर्ष एव 6 माह की ओम कुमारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। हादसा इतना भीषण हुआ कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये। बोलेरो में दबे मृतकों के शवों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से निकाला, तथा घायल सुशील को अस्पताल भेजा। जहां से गंभीर हालत में कानपुर भेज दिया गया। समाजवादी नेताओ में घटनास्थल पर नवल किशोर शाक्य और सुशील वर्मा एडवोकेट ने पहुँचकर लोगो को शांत कर कानूनी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया, तथा इतनी गम्भीर घटना पर अपने आँखों मे आसूं रोक नही सके। पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सड़क हादसे से औरैया कन्नौज रोड कभी समय तक बाधित हो गया, जिसे थानाध्यक्ष जीवाराम ने अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से क्रेन की मदद से हटवाया। मोहित पुत्र राधाकृष्ण तीन भाई है जिसमे प्रदीप बड़ा है, तथा आलोक छोटा है अभी कुछ माह पूर्व ही मोहित की शादी खुशबू के साथ हुई थी। इस हादसे में खुशबू का सुहाग उजड़ गया।वही मृतिका अर्चना की शादी भी एक वर्ष पूर्व घायल सुशील के साथ हुई थी। सुशील का बड़ा भाई अनिल कुमार रेलवे में चालक है। पूरे गांव में रिस्तेदारो एवं क्षेत्र के लोगो का जमावड़ा लगा हुआ है। गांव में तीनो परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।