Monday , November 25 2024

आज शाम घर पर बनाए टेस्टी मलाई सोया चाप, देखें इसकी रेसिपी

मलाई सोया चाप बनाने की सामग्री-
सोया चाप
मलाई
अदरक-लहसुन पेस्ट
काली मिर्च
गरम मसाला
हरी मिर्च
प्याज
शिमला मिर्च
नींबू
धनिया

मलाई सोया चाप बनाने की विधि-
सबसे पहले चाप के पीसेस को भिगोकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें अब काजू का पेस्ट बनाकर एक बाउल में डालें। इसमें मलाई या क्रीम, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, धनिया पाउडर, चाट मसाला, अदरक-लहसुन का पेस्ट, गरम मसाला, हरी मिर्च डालकर मिलाएं। इसे 30 मिनट के लिए रेस्ट दें। अब केवल मैरीनेट किए हुए पीसेस को उठाएं, और उन्हें शैलो फ्राई करें।

इसे निकाल कर एक तरफ रख दें। इसके बाद एक पैन में प्याज और शिमला मिर्च डालकर हल्का सा पकाएं। बचा हुआ मैरिनेड पैन में डालें और मिलाएं। अब फ्राई हुए चाप के टुकड़े डालें और फ्लेवर को मिलने दें। ऊपर से नींबू की कुछ बूंदें डालें, हरे धनिए से गार्निश कर सर्व करें।