Sunday , November 24 2024

कानपुर,अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर बाल विवाह उन्मूलन की शपथ हर भारतीय ले…ज्योति बाबा

कानपुर,अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर बाल विवाह उन्मूलन की शपथ हर भारतीय ले…ज्योति बाबा

कानपुर 25 नवंबर l यूएनएफपीए की रिपोर्ट के मुताबिक 65 करोड़ महिलाओं और लड़कियों का विवाह 18 साल की उम्र से पहले ही हो चुका होता है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल का के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर आयोजित वेबीनार शीर्षक 21वीं सदी में भी बाल विवाह कुप्रथा जारी क्यों पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 15 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के लिए यह आंकड़ा करीब 7.8 लाख है सबसे दुखद 2030 तक यूनिसेफ के मुताबिक बाल विवाह के एक करोड अतिरिक्त मामले सामने आ सकते हैं हर दिन 60 से ज्यादा बच्चियों की जान बाल विवाह ले रहा है ज्योति बाबा ने बताया कि परिवारों में बढ़ती नशे के सेवन की प्रवृत्ति के चलते सबसे ज्यादा हिंसा का शिकार महिलाएं एवं बच्चियां बन रही हैं जो हमारी प्रगति और विकास को चिढ़ा रही हैं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा ना केवल यौन हिंसा को बढ़ावा दे रही है बल्कि उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी कर रही है अंशु सिंह सेगर प्रतिनिधि कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास ने कहा कि ग्लोबल गर्ल्हुड रिपोर्ट 2021 से पता चला है कि बचपन में ही विवाह हो जाने के कारण हर साल करीब 22000 से काफी ज्यादा बच्चियों की जान जा रही है मानवाधिकार वादी गीता पाल व मंजू सिंह ने कहा कि बचपन में ही विवाह हो जाने के कारण इन बच्चियों को जोखिम भरी गर्भावस्था और प्रसव का सामना करना पड़ता है जो उनके जीवन के लिए बड़ा खतरा बन चुका है अंत में सभी को ज्योति बाबा ने बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की ई शपथ दिलाई l