Tuesday , October 22 2024

औरैया मोहल्ला बनारसीदास पछैया बस्ती में कई दशक से फल फूल रहा है अवैध शराब का गोरख धंधा

औरैया मोहल्ला बनारसीदास पछैया बस्ती में कई दशक से फल फूल रहा है अवैध शराब का गोरख धंधा

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया स्थानीय मोहल्ला बनारसीदास स्थित बहुचर्चित पछैया बस्ती में अवैध शराब का गोरख धंधा कई दशक से फलता फूलता चला आ रहा है इसके लिए प्रशासनिक तौर पर छापामार कार्रवाई कर इतिश्री कर ली जाती है। इस गोरखधंधा को बंद कराने में अभी तक शासन व प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है। इस बस्ती में कई बार विभिन्न मामलों में अंतरप्रांतीय पुलिस के छापे भी पर चुके हैं। यह बस्ती अपराधों के लिए भी पहचानी जाती है। अवैध शराब पकड़ने के लिए गुरुवार को आबकारी आयुक्त उo प्रo के आदेशों के अनुपालन में प्रदेश भर में अवैध शराब के निर्माण व कारोबर के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी औरैया व पुलिस अधिक्षक औरैया के मार्गदर्शन में गुरुवार 25 नवंबर 2021 को जि़ला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के संदिग्ध स्थल बनारसीदास मोहल्ला में आबकारी टीम व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। इस टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 जेएन सिह व क्षेत्र 1निरीक्षक पदम प्रकाश एवं अधीनस्थ स्टाफ उपस्थति रहे। इसके अलावा पुलिस उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार मय स्टाफ शामिल रहे।
दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध शराब बरामद कर 1 अभीयोग आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया। उपस्थति जनसमूह को आबकारी निरीक्षकों नें मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये। कहा कि अवैध शराब के समूल उन्मूलन तक यह अभियान सतत जारी रहेगा। आपको बताते चलें कि बहुचर्चित बछिया बस्ती मोहल्ला बनारसीदास में कई दशक से अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है इसके लिए समय-समय पर छापामार कार्रवाई की जाती है अवैध शराब का गोरख धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है छापामार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग एवं पुलिस प्रशासन औपचारिकता पूरी कर इतिश्री कर लेता है, लेकिन इस गोरखधंधे को समूल समाप्त करने की कपोल कल्पना ही करता रहता है। उपरोक्त बस्ती में अवैध शराब के कारोबार को रोक पाना फिलहाल प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। देखना है कि इस अवैध शराब के कारोबार पर कब और कैसे लगाम लगेगी यह भविष्य के गर्त में है।