Monday , October 21 2024

औरैया,आज 26 नवंबर को 13 वीं बरसी पर दिवंगतों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी

औरैया,आज 26 नवंबर को 13 वीं बरसी पर दिवंगतों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी
ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया,एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 26 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को शाम 4 बजे क्रॉनिक एकैडमी, औरैया में विगत 26 नवंबर 2008 को मुंबई में स्थित होटल ताज, होटल ओबेरॉय ट्राइडेंट व नरीमन हाउस पर आतंकी हमला हुआ था, हमले में लगभग 160 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जबकि 300 से अधिक लोग हमले की चपेट में आकर घायल हो गए थे, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि मुंबई आतंकी हमला पाकिस्तान से आए जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के 10 आतंकवादियों ने जबकि हमले में एक आतंकी मोहम्मद अजमल कसाब भी था, जिसे फांसी दी जा चुकी है, भारतीय इतिहास का यह सबसे भयानक हृदय विदारक आतंकी हमला था, हमले की आज 13 वीं बरसी है, समिति के सदस्यों द्वारा होटलों में मौजूद आतंकी हमले में दिवंगत बेकसूर लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अश्रुपूरित भावभीनी कैंडल श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश गुप्ता (बैंक वाले) प्रबंधक कपिल गुप्ता, सभासद पंकज मिश्रा, राजकीय प्राथमिक शिक्षक अनुराग गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, रानू पोरवाल, अर्पित गुप्ता, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता डाबर, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता, क्षमा सोनी, मोहित लक्षकार तथा क्रॉनिक एकैडमी में कंप्यूटर शिक्षा अध्ययनरत आधा सैकड़ा छात्र-छात्रा मौजूद रहे।