Tuesday , October 22 2024

इटावा- सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच दो दिवसीय शरद मेला का हुआ समापन*

  1. *सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच दो दिवसीय शरद मेला का हुआ समापन*
    इटावाः उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के संयुक्त तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वयं निर्मित उत्पादों के विपणन एवं ट्रेडिंग हेतु आयोजित शरद मेला का समापन हो गया।
    संतोष कुमार राय मुख्य विकास अधिकारी के हाथों प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। उन्होंने महिलाओं को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि “नारी की उन्नति या अवनति पर ही राष्ट्र की उन्नति या अवनति निर्भर करती है।” ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं द्वारा जनपद में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।
    दीन दयाल जिला विकास अधिकारी ने कहा कि महिलाऐं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही है। महिलाएं राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा में बने तो उनका शिक्षित एवं जागरूक होना आवश्यक है। महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक-आर्थिक व राजनीतिक जीवन में समान अवसर उपलब्ध कराना होगा।
    बृज मोहन अम्बेड (उपायुक्त स्वतःरोजगार) ने कहा कि शरद मेले में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा स्वयं निर्मित उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण सामग्री की 22 स्टाल लगाई गई इसमें टेडीबियर, मोमबत्ती, जूता-चप्पल, बेमौसम सब्जी, मोर पंख, मोमोज, पेटीज, मसाले, खोवा, घी आदि की स्टाल लगाई गई थी। इन्हें आगे भी विपणन एवं ट्रेडिंग हेतु अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
    मौके पर जिला मिशन प्रबन्धक सूर्य नारायण पाण्डेय, डा0 नन्दकिशोर साह, संतोष कुशवाहा, दीपेन्द्र सिंह तोमर, विप्लव भूषण, जितेश श्रीवास्तव ब्लाक मिशन प्रबन्धक रीनू, बृजराज, ज्योति, राहुलदेव, शशिलता, शैलेन्द्र कुमार, राधारानी, प्रिया, रीमा, नीलम, संध्या सहित लाभार्थी महिलाऐं मौजूद रही।